मिर्जापुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रैलियां कर रही हैं. इसके चलते समाजवादी पार्टी से गठबंधन होने के बाद अपना दल (कमेरावादी) ने भी चुनावी रैलियां तेज कर दी हैं. 15 दिसंबर को अपना दल (कमेरावादी) (Apna Dal Kamerawadi) की नेता पल्लवी पटेल अपनी बहन अनुप्रिया पटेल के गढ़ में कमेरा अधिकार रैली के जरिए चुनावी शंखनाद करेंगी. यह जानकारी सोमवार को प्रेसवार्ता कर अपना दल (कमेरावादी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिर्जापुर की दो सीटों पर उनकी दावेदारी है.
बता दें कि अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल 2200 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद जगह-जगह कमेरा अधिकार रैली का आयोजन कर रही हैं. जिसके चलते 15 दिसंबर को मिर्जापुर के मड़िहान विधानसभा में भी अधिकार रैली प्रस्तावित है. इसमें जातिगत जनगणना, समान शिक्षा नीति, किसानों के अधिकार को लेकर कमेरा समाज को संबोधित करेंगी. साथ ही संबोधन के जरिए अन्य कई अहम मुद्दों पर लोगों को जागरूक भी करेंगी. बता दें कि पल्लवी पटेल की यह रैली मड़िहान विधानसभा के राजगढ़ में होगी.
यह भी पढ़ें- Omicron: लखनऊ में धारा 144 लागू, Mask पहनना अनिवार्य, रात 10 बजे के बाद DJ पर बैन