मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचीं. यहां उन्होंने वरुणा स्थित जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर एनडीए (NDA) में आते हैं तो बेहतर होगा. एनडीए का कुनबा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. एनडीए में विकास हो रहा है. वहीं, सपा गठबंधन पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई बात नहीं करना चाहती.
मिर्जापुर पहुंचीं अनुप्रिया पटेल. मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र भरुहना स्थित जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचीं. वहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में सियासत को लेकर खासकर ओमप्रकाश राजभर के सवाल पर कहा कि वह एनडीए में आते हैं तो बेहतर होगा. इससे लगातार एनडीए का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है. सभी के सहयोग से आठ-नौ साल में एनडीए ने जनता के लिए लगातार विकास के कार्य किए हैं. जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन करती अनुप्रिया पटेल यह भी पढ़ें:सबको सुरक्षित रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी: विनोद कुमार सोनकर
सपा गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि मैं दूसरे गठबंधन पर कोई बात नहीं करना चाहती. उनको स्वयं अपना देखना चाहिए. मैं किसी के गठबंधन पर टिप्पणी नहीं करना चाहती. मैं एनडीए का अंग हूं. लगातार भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी देश के विकास का कार्य कर रहे हैं. हर दिन देश को नई ऊंचाई पर ले जाया जा रहा है. मिर्जापुर में भी विकास किया जा रहा है. मेरी जितनी क्षमता है उतना मैं लोगों के हित के लिए काम कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप