मिर्जापुर:वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन कराने के बाद अनुप्रिया पटेल ने भारी लाव लश्कर के साथ पर्चा दाखिल किया. नामंकन के जरिये NDA की ताकत दिखाई. अनुप्रिया के नामांकन में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और प्रदेश सरकार के मंत्री नामांकन में शामिल हुए. नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह चुनाव न नामदार न चौकीदार का है, यह चुनाव ईमानदार नेतृत्व का है. साथ ही कहा कि हम जातिगत खेल से ऊपर उठ चुके हैं. मेरा और मेरी सरकार का मुख्य एजेंडा विकास है और इसी के साथ पिछली बार सरकार में आये थे और विकास के नाम को लेकर फिर चुनाव मैदान में आये हैं.
मिर्जापुर: अपना दल (एस) की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने किया नामांकन - चौकीदार
अपना दल एस की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में अपना नामांकन दाखिल किया. अनुप्रिया पटेल के नामांकन जनसभा में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने जुटी भीड़ से उत्साहित होकर एक बार फिर अनुप्रिया को जिताने का जनता से वादा लिया.
अनुप्रिया पटेल ने किया नामांकन.
अनुप्रिया की जनसभा में डिप्टी सीएम ने पढ़े कसीदे...
- अनुप्रिया पटेल के नामांकन जनसभा में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने जुटी भीड़ से उत्साहित होकर एक बार फिर अनुप्रिया को जिताने का वादा जनता से लिया.
- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप की सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 5 वर्षों में जिले में इतना विकास किया है जो आजादी के बाद से अभी तक नहीं हुआ.
- अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में विकास की गंगा बहा दी है, उन्होंने कहा आप जनता पर हमें पूरा विश्वास है कि, बड़ी विजय दिलाकर आप मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.
- केशव प्रसाद मौर्य ने कहा आप के वोटों से जीतकर अनुप्रिया एक रिकॉर्ड बनाएंगी.
- उपमुख्यमंत्री ने कहा ईवीएम मशीन को गाली देने वाले देते रहेंगे इसकी चिंता मत करिए. छत्तीसगढ़ राजस्थान मध्य प्रदेश जब हम हार जाते हैं तो ईवीएम खराब नहीं है. अगर हम देश में जीत रहे हैं तो ईवीएम खराब है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST