उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mirzapur में छानबे विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज

मिर्जापुर के छानबे विधानसभा का उपचुनाव की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. सपा उपचुनाव को चुनाव नहीं चुनौती मानकर मैदान में उतरने जा रही है तो अपना दल एस अपनी परंपरा सीट को बचाने के लिए राहुल के द्वारा कराए गए कार्यों को लेकर मैदान में उतर गई है.

Mirzapur
Mirzapur

By

Published : Mar 29, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 8:37 PM IST

मिर्जापुर में छानबे विधानसभा के उपचुनाव

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के दो विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने बुधवार को उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित विधानसभा के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद खाली हुई सीट पर भी उपचुनाव होने जा रहा है. इसको लेकर जिले में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां इसे लोकसभा 2024 चुनाव का सेमीफाइनल मान रही. अपना दल एस अपनी सीट बचाने में जुटेगी तो सपा उपचुनाव नहीं अपने लिए चुनौती मानकर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. वरिष्ठ पत्रकारों की माने तो एनडीए गठबंधन के खाते में सीट रहती है तो दोबारा राहुल कोल के परिवार को संवेदना में मौका मिल सकता है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के दो विधानसभा उपचुनाव की घोषणा बुधवार को कर दी है. मिर्जापुर के छानबे विधानसभा का उपचुनाव की घोषणा होते ही जिले में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी उपचुनाव को चुनाव नहीं चुनौती मानकर मैदान में उतरने जा रही है तो अपना दल एस अपनी परंपरा सीट को बचाने के लिए राहुल के द्वारा कराए गए कार्यों को लेकर मैदान में उतर गई है. कांग्रेस अभी राहुल गांधी के लेकर ही परेशान नजर आ रही है. मिर्जापुर की पत्रकारों ने कहा कि यह सीट संवेदना में ही अपना दल गठबंधन फिर जीतेगी क्योंकि भारत देश संवेदना का है.

छानबे विधानसभा पर सबसे अधिक कांग्रेस सात बार, बसपा चार बार, जनसंघ और जनता दल दो-दो बार, बीजेपी-सपा एक एक बार और अपना दल (एस) ने दो बार जीत दर्ज की है. आजादी के बाद से अब तक 19 बार विधानसभा का चुनाव हुआ है. लेकिन इस सीट से कोई विधायक अभी तक मंत्री नहीं बन सका है. यही कारण है कि यह विधानसभा पिछड़ी हुई है.

एक नजर

सन् नाम पार्टी
1952 अजीज इमाम कांग्रेस
1957 अजीज इमाम कांग्रेस
1962 अजीज इमाम कांग्रेस
1967 स्वामी ब्रह्मानंद जनसंघ
1969 श्रीनिवास प्रताप जनसंघ
1974 पुरुषोत्तम कांग्रेस
1977 पुरुषोत्तम कांग्रेस
1980 पुरुषोत्तम कांग्रेस
1985 भगवती प्रसाद चौधरी कांग्रेस
1989 कालीचरण जनता दल
1991 दुलारे लाल जनता दल
1993 श्री राम भारती बसपा
1996 भाई लाल कोल भाजपा
2002 पकौड़ी लाल कोल बसपा
2004 श्री राम भारतीय बसपा
2007 सूर्यभान बसपा
2012 भाई लाल कोल सपा
2017 राहुल प्रकाश कोल अपना दल (एस)
2022 राहुल प्रकाश कोल अपना दल (एस)

2022 के विधानसभा चुनाव में सांसद पकौड़ी लाल कोल के बेटे राहुल प्रकाश कोल ने बीजेपी के गठबंधन से जीत दर्ज की थी. कैंसर की बीमारी से 2 फरवरी को राहुल प्रकाश कोल का निधन हो गया. जिसके बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. राहुल प्रकाश कोल 102502 मत (निर्वाचित), जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार कीर्तिकोल 64389 मत, बसपा से धनेश्वर गौतम 32245 मत, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार भगवती प्रसाद चौधरी 3935 मत प्राप्त किए थे.

मिर्जापुर छानबे उपचुनाव के लिए 13 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नामांकन का आखिरी तारीख 20 अप्रैल होगी. 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 24 अप्रैल को अपना नामांकन वापस उम्मीदवार ले सकते हैं. विधानसभा छानबे उपचुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जाएंगे मतगणना 13 मई को होगी.

छानबे विधानसभा क्षेत्र में दलित आदिवासियों की सर्वाधिक मतदाता है. इसके अलावा सवर्ण और पिछड़ी मतदाता इस सीट से किसी भी उम्मीदवार को जिताने और हराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है. इस बार के चुनाव में देखना यह है कि विपक्ष संयुक्त रूप से उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारता है या अलग-अलग दल अपने-अपने चुनावी चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे. वहीं, अपना दल एस भाजपा गठबंधन सहानुभूति हासिल करने के लिए अपना दल एस से राहुल प्रकाश की पत्नी रिंकी कोल को चुनाव मैदान में उतारने की संभावना है. बहरहाल यह राजनीतिक कयास है देखना यह है कि विपक्ष ने साझा उम्मीदवार दिया तो अपना दल एस और भाजपा क्या रणनीति अपनायेगी यह तो वक्त बताएगा.

यह भी पढ़ें-यूपी की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 10 मई को होगा मतदान

Last Updated : Mar 29, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details