मिर्जापुरः जिले की मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के शुभारंभ के मौके पर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा अचानक एक अफसर को लताड़ने लगे. यहीं नहीं वह कार्यक्रम छोड़कर भी जाने लगे. यह देखकर मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने उन्हें रोका और पूरा मामला समझा. विधायकजी की नाराजगी की वजह जानकर उन्होंने उनके सामने ही अफसर को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने किसी तरह विधायकजी को समझाकर शांत कराया.
दरअसल, मिर्जापुर के महुवरिया बीएलजे ग्राउंड में गुरुवार को 10 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ करने ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचे थे. इस दौरान ही स्थानीय सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी पहुंच गए. वह प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित न किए जाने को लेकर बेहद नाराज थे. उन्होंने मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के सामने ही ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यानचंद को इसके लिए फटकारना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि आखिर उन्हें सूचना क्यों नहीं दी गई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह कार्यक्रम छोड़कर जा रहे हैं.
इस बीच ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने उन्हें रोका और पूरा मामला समझा. ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यानचंद से पूछा कि आखिर उन्होंने विधायकजी को न्यौता क्यों नहीं दिया. इस पर ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यानचंद ने बताया कि पहले बुलाया था लेकिन आज याद दिलाना भूल गए. इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी. इस पर ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने विधायकजी को किसी तरह समझाकर शांत करा दिया.