मिर्जापुरः समय से वेतन न मिलने के कारण एंबुलेंस कर्मचारियों में काफी रोष है. गुरुवार को 108 और 102 एंबुलेंस चालकों ने महिला जिला अस्पताल में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. चालकों ने जल्द वेतन भुगतान करने की मांग की. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि 15 जनवरी तक वेतन नहीं आने पर वह लोग हड़ताल पर चले जाएंगे.
108 और 102 एंबुलेंस चालकों का विरोध
पिछले दो महीनों से 102 और 108 एंबुलेंस कर्मियों को वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों ने महिला जिला अस्पताल के बाहर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान न होने पर वह हड़ताल पर चले जाएंगे.