मिर्जापुर: कोरोना वायरस की लड़ाई में लोग पीएम केयर फंड में खूब बढ़ चढ़कर दान कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने पीएम केयर फंड में डीएम सुशील कुमार पटेल को एक लाख एक हजार रुपये का चेक सौंपा है. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी में यह रकम मददगार होगी.
अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोरोना से मुक्ति के लिए अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा मिर्जापुर के संगठन के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर पीएम केयर फंड में भेजने के लिए एक लाख एक हजार का चेक डीएम को सौंपा है. अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष आभा पटेल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने चेक सौंपा है.
मिर्जापुर: अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने PM केयर फंड में दिया एक लाख एक हजार का चेक - pm care fund
यूपी के मिर्जापुर में कोरोना से लड़ाई के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने सहायता राशि दान की है. सभा के पदाधिकारियों ने डीएम सुशील कुमार पटेल को एक लाख एक हजार रुपये का चेक सौंपा है.
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा
विंध्याचल मंडल उपाध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल का कहना है कि इस महामारी से मुक्ति के लिए हम लोग सहयोग करने के लिए तैयार हैं. सांगठनिक स्तर पर संगठन के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ता अपने अपने जगह कार्य में लगे हैं. आगे जो भी इससे संबंधित दिशा-निर्देश होगा उसका भी अनुपालन किया जाएगा.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST