मिर्जापुर: मध्यप्रदेश के बॉर्डर ड्रमंडगंज रेंज के लहुरियादह जंगल में आग फैल रही है. यह देखते हुए मिर्जापुर के एसडीएम ने जंगल के सीमावर्ती गांवों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को भी जागरूक करने का निर्देश दिया है. आग लगने से हजारों पेड़-पौधे जल गए हैं. इनमें औषधीय गुणों वाले पौधे के नुकसान होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. तीन दिन से फैल रही आग की सूचना पर शुक्रवार को मौके पर एसडीएम और वन क्षेत्राधिकारी पहुंच गए. सभी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर प्रयास कर रहे हैं मगर हवा तेज चलने की वजह से जंगल में आग फैलती ही जा रही है.
आग पर नियंत्रण का प्रयास जारी
जंगल में लगभग 20 किलोमीटर तक आग फैली है. इसकी सूचना पर लालगंज एसडीएम अमित शुक्ला और वनक्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ अग्निशमन प्रभारी अनिल प्रताप सरोज फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे. दमकल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन तेजी के साथ चल रही हवा की वजह से आग फैलती जा रही है. पौधों के डाली को तोड़कर आग बुझाने की भी कोशिश की जा रही है लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. इसको लेकर एसडीएम ने वनक्षेत्राधिकारी से कहा कि जंगल के सीमावर्ती गांवों के लोगों को जागरूक कर दें. सभी को अलर्ट रहने का निर्देश दे दिया जाए. वहीं, आग नहीं बुझने से ग्रामीणों पर खतरा बढ़ता जा रहा है. अगर जल्द आग नहीं बुझी तो बड़े हादसे का डर है.
एनडीआरएफ की टीम वाराणसी से रवाना
जंगल की आग धीरे-धीरे गांव के समीप बढ़ रही है. जंगल में फैल रही आग को काबू पाने के लिए एनडीआरएफ की टीम वाराणसी से रवाना हो गई है. वहीं डीएफओ संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर वन रेंजों के कर्मचारियों को बुलाया. कहा, आग कैसे लगी है इसके कारणों का पता लगाया जाए. साथ ही दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए रेंजर को निर्देश दिया है.