उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, 36 वर्षों से गायन के क्षेत्र में कर रही हैं काम - उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी

मिर्जापुर की रहने वाली अजिता श्रीवास्तव को भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया है. अजिता श्रीवास्तव एक शिक्षिका से रिटायर हुई हैं. इसके पहले भी अजीता श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

अजिता श्रीवास्तव
अजिता श्रीवास्तव

By

Published : Jan 26, 2022, 9:16 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 10:44 AM IST

मिर्जापुर: भारत सरकार ने मंगलवार को सर्वोच्च पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. कुल 128 पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री अवॉर्ड घोषित किया गया है. उत्तर प्रदेश में 2 पद्म विभूषण, 2 पद्म भूषण के साथ 9 पद्मश्री अवॉर्ड मिले हैं. जिसमें मिर्जापुर की रहने वाली अजिता श्रीवास्तव को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. अजिता श्रीवास्तव एक शिक्षिका से रिटायर हुई हैं. इसके पहले भी अजीता श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दोनों पुरस्कार जिले में पहली बार मिलने से लोगों में खुशी का माहौल है.

भारत सरकार ने मंगलवार को सर्वोच्च पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. मिर्जापुर की प्रसिद्ध कजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. अजिता श्रीवास्तव को कला के क्षेत्र में पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया है. कला के क्षेत्र में अजिता श्रीवास्तव को यह अवॉर्ड दिया गया है. इस क्षेत्र में मिलने वाला जिले का यह पहला अवॉर्ड है. पुरस्कार चयनित होने के बाद से ही अजिता श्रीवास्तव बहुत खुश हैं. 36 सालों से अजिता श्रीवास्तव कजरी के गायन के क्षेत्र में काम कर रही हैं. अजिता श्रीवास्तव इसके पहले भी मिर्जापुर में पहली बार उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा लोक गायन के क्षेत्र में 2017 में पुरस्कार पा चुकी हैं. मिर्जापुर जनपद में आज भी नई पीढ़ियों को कजरी गायन के क्षेत्र में तैयार करने में जुटी रहती हैं. जहां अपनी विरासत को बचाने का काम लगातार अजिता श्रीवास्तव कर रही हैं. मिर्जापुर की प्रसिद्ध कजरी गीत समाप्ति के कगार पर है जीवित रखने में इनका एक बड़ा योगदान है.

जानकारी देती कजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव.

प्रसिद्ध कजरी गायिका का जन्म वाराणसी जनपद में हुआ था. काशी हिंदू विश्वविद्यालय से परास्नातक, गोरखपुर विश्वविद्यालय से B.Ed, प्रयाग संगीत समिति से संगीत महारत हासिल की थी. फिर मिर्जापुर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर काम किया. 2018 में अजिता श्रीवास्तव रिटायर होने के बाद भी आज भी कजरी गायन जारी रखा है. अजिता श्रीवास्तव आकाशवाणी वाराणसी के भोजपुरी लोक संगीत की उच्च श्रेणी की गायिका हैं.

लखनऊ दूरदर्शन, संस्कृत विभाग, संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश, मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, सूचना विभाग, पर्यटन विभाग, भारतीय संस्कृति संबंध परिषद में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं. इसके साथ ही अभी भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करती हैं. अभी हाल ही में यूपी में का बा के गीत को देखकर इन्होंने गया है यूपी में खुशहाली बा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इसे भी पढे़ं-padma awards : सीडीएस रावत, कल्याण सिंह को पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण

Last Updated : Jan 26, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details