मिर्जापुर: भारत सरकार ने मंगलवार को सर्वोच्च पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. कुल 128 पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री अवॉर्ड घोषित किया गया है. उत्तर प्रदेश में 2 पद्म विभूषण, 2 पद्म भूषण के साथ 9 पद्मश्री अवॉर्ड मिले हैं. जिसमें मिर्जापुर की रहने वाली अजिता श्रीवास्तव को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. अजिता श्रीवास्तव एक शिक्षिका से रिटायर हुई हैं. इसके पहले भी अजीता श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दोनों पुरस्कार जिले में पहली बार मिलने से लोगों में खुशी का माहौल है.
भारत सरकार ने मंगलवार को सर्वोच्च पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. मिर्जापुर की प्रसिद्ध कजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. अजिता श्रीवास्तव को कला के क्षेत्र में पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया है. कला के क्षेत्र में अजिता श्रीवास्तव को यह अवॉर्ड दिया गया है. इस क्षेत्र में मिलने वाला जिले का यह पहला अवॉर्ड है. पुरस्कार चयनित होने के बाद से ही अजिता श्रीवास्तव बहुत खुश हैं. 36 सालों से अजिता श्रीवास्तव कजरी के गायन के क्षेत्र में काम कर रही हैं. अजिता श्रीवास्तव इसके पहले भी मिर्जापुर में पहली बार उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा लोक गायन के क्षेत्र में 2017 में पुरस्कार पा चुकी हैं. मिर्जापुर जनपद में आज भी नई पीढ़ियों को कजरी गायन के क्षेत्र में तैयार करने में जुटी रहती हैं. जहां अपनी विरासत को बचाने का काम लगातार अजिता श्रीवास्तव कर रही हैं. मिर्जापुर की प्रसिद्ध कजरी गीत समाप्ति के कगार पर है जीवित रखने में इनका एक बड़ा योगदान है.