मिर्जापुर:AIMIM पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को मिर्जापुर सदर प्रत्याशी बदरुद्दीन हाशमी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमने तय किया है कि ढाई साल के लिए बाबूराम कुशवाहा और ढाई साल के दलित चेहरा मुख्यमंत्री होगा. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधाते हुए कहा कि अखिलेश यादव हिजाब और नकाब की बात पर गूंगे हो जाते हैं. मुस्लिमों की बात सुनना पसंद नहीं करते हैं. ओवैसी ने कहा कि अगर लोग यह समझते हैं कि सपा बीजेपी को हरा पाएंगी, तो यह गलतफहमी है. उन्होंने कहा कि 2019 में भी सपा, बसपा ने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. मुस्लिम समाज के 75 फीसदी वोट देने के बाद भी सिर्फ 15 लोकसभा की सीट पर ही कामयाबी मिली थी.
यह भी पढ़ें:अखिलेश-ममता की रैली के दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसायीं लाठियां, जानें क्यों?
ओवैसी ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक समाज को मंच पर बैठाने से कतराती है. सबसे कम जमीन मुसलमानों के पास है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि पांच सालों में कोई विकास नहीं हुआ है. हिस्सेदारी की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में जीतकर हम विकास करेंगे. हमने तय किया कि ढाई साल के लिए बाबूराम कुशवाहा और ढाई साल के दलित मुख्यमंत्री होगा.
असदुद्दीन ओवैसीअसदुद्दीन ओवैसी वहीं,असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को चंदौली के दुलहीपुर के बीपी हायर सेेकेंडरी स्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा पर जमकर हमला बोला. कहा कि बीजेपी ने ट्रिपल तलाक का कानून बनाया. अगर प्रधानमंत्री को देश की मुस्लिम महिलाओं की इतनी ही फिक्र है, तो हिजाब और नकाब से नफरत क्यों ? बच्चियां नकाब व हिजाब पहनकर पढ़ना चाहती है. भारत को मजबूत बनाना चाहती है. लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जा रहा है.
ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. उन्होंने अखिलेश और योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कि अखिलेश और योगी की जोड़ी राम और श्याम की जोड़ी है. दोनों में कोई फर्क नहीं है. पांच साल पहले बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के युवाओं से वादा किया था. कि 70 लाख नौकरी व रोजगार देंगे. अब बीजेपी कहती है कि ढाई लाख के करीब युवाओं को रोजगार दिया गया है. ऐसे में 70 लाख का वादा झूठ साबित हुआ. डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है. गैस के सिलिंडर के दाम में काफी इजाफा हुआ. इसके चलते गरीब गैस सिलिंडर के बजाय चूल्हे में लकड़ी फूंक कर खाना पका रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप