उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ऊपरी हिस्से में फंसे पांच लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने निकाला

मिर्जापुर में कंप्यूटर की दुकान के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग (mirzapur godown short circuit Fire ) लग गई. इससे गोदाम के ऊपरी हिस्से में पांच लोग फंस गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें बचाया.

मिर्जापुर में गोदाम में लगी आग.
मिर्जापुर में गोदाम में लगी आग.

By

Published : Aug 20, 2023, 8:08 PM IST

मिर्जापुर में गोदाम में लगी आग.

मिर्जापुर : जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी चौक के पास कंप्यूटर की दुकान के एक गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. गोदाम के ऊपरी हिस्से में फंसे पांच लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. आग लगने से दो लाख का सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी जानकारी :तुलसी चौक के पास बिजली के शॉर्ट सर्किट से कंप्यूटर की दुकान के गोदाम में अचानक आग लग गई. इससे गोदाम मालिक के परिवार के पांच सदस्य ऊपरी हिस्से में फंस गए. धुआं देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पहुंचकर पहले मकान के ऊपर फंसे पांच लोगों को सीढ़ी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकान संचालक अभिषेक कुमार ने बताया कि गोदाम में रविवार की शाम चार बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी.

गोदाम के ऊपरी हिस्से में रहता है परिवार :अभिषेक ने बताया कि गोदाम के ऊपरी हिस्से में उनका परिवार रहता है. निचले हिस्से में आग लगने से उनके परिवार के पांच सदस्य फंस गए. इनमें दो बच्चे भी शामिल थे. फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को सुरक्षित सीढ़ी की मदद से सभी कको बाहर निकाला. इसके बाद आग पर भी काबू पा लिया. गोदाम में रखे लगभग दो लाख रुपए के कंप्यूटर के उपकरण जलकर खाक हो गया. लैपटाप, हार्ड डिस्क, सीपीयू, मॉनिटर और अन्य उपकरण जल गए. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी प्रकाश सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर टीम पहुंची थी. फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल कर आग पर काबू पा लिया गया.

यह भी पढ़ें :बुजुर्ग महिला की दबंग ने की डंडे से पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मैहर जा रहे दर्शनार्थियों की कार पीछे से ट्रक में घुसी, बाप-बेटे और बुआ की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details