मिर्जापुर: जब जवान बॉर्डर पर देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देता है, तब जाकर सरकार को जवान के परिवार से लेकर गांव तक के विकास कराने की याद आती है. जिले में शहीद रवि सिंह के गांव गौरा जाने वाली सड़क दो दशकों से खराब पड़ी हुई है. इसमें कहीं गड्ढे तो कहीं गड्ढे में पानी लगा हुआ है. गाड़ियां हिचखोले खाकर गुजर रही हैं और लोग गड्ढे में गिर भी जा रहे हैं. खास बात ये है कि कश्मीर के बारामुला में 17 अगस्त को रवि सिंह की शहादत के बाद अब इस सड़क का नाम शहीद रवि सिंह किया जाएगा. साथ ही सड़क का चौड़ीकरण और विकास भी किया जाएगा. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रवि देश के लिए कुर्बान हो गए, तो अब सरकार को गांव के विकास करने की याद आई है. इसके पहले कभी इस गांव के विकास के लिए किसी ने नहीं सोचा था.
कश्मीर के बारामूला में 17 अगस्त को आतंकवादियों से मुठभेड़ में जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले रवि सिंह शहीद हो गए थे. रवि सिंह की शहादत के बाद अधिकारियों और मंत्रियों का गांव में आना-जाना शुरू हो गया. रवि सिंह की शहादत के बाद अब इस गांव की पहचान के लिए जिगना से मिश्रपुर तक जाने वाली 16 किलोमीटर सड़क मार्ग पर शहीद का गांव गौरा भी पड़ता है. इस सड़क का नामकरण शहीद रवि सिंह के नाम से होने जा रहा है. इसके अलावा सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा. यह कार्य जल्द शुरू कराने की बात कही जा रही है.