मिर्जापुर: जिले के टॉप 10 सूची के बदमाश का पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. रात में पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लेने के बाद कर्मचारियों ने पैसे मांगे तो उसने अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी नशे में धुत अपराधियों ने हाथापाई और बदसलूकी की. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. पंप मालिक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की बात कह रही है.
बदमाशों ने की पेट्रोल पंप कर्मचारियों से गुंडागर्दी खास बातें-
- पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने के बाद दबंग अपराधियों ने हंगामा कर दिया.
- नशे में धुत अपराधियों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई और बदसलूकी की.
- मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरअसल कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगी रोड पर स्थित बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप जयशंकर रिफलिंग पर मंगलवार की रात में पहुंचे दबंग अपराधियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. दबंगों ने पम्प से पेट्रोल लिया और कर्मचारियों ने पैसे मांगे तो कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे. विवाद और मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पेट्रोल पंप मालिक विनय सिंह ने कटरा कोतवाली में तहरीर दी है.
विनय सिंह का कहना है कि यह लोग मोटरसाइकिल से चार से पांच की संख्या में पहुंचे थे. पेट्रोल भराने के बाद कर्मचारी से मारपीट करने लगे, पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की. उन्होंने बताया कि बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए मामला दर्ज कराया है. पुलिस एक अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसमें शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.