उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: खाद्य पदार्थों की जांच में 19 नमूने फेल, मिलावटखोरों पर होगी सख्त कार्रवाई - लखनऊ प्रयोगशाला

मिर्जापुर जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जनपद भर में होली के त्योहार पर दुकानों पर औचक छापेमारी करके 30 नमूने लिए थे. 30 नमूने में से 19 नमूने फेल मिले हैं, जिसमें एक असुरक्षित भी पाया गया. इस पर कार्रवाई करने के लिए लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है.

मिलावटखोरों पर होगी सख्त कार्रवाई

By

Published : May 7, 2019, 9:56 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: होली के त्योहार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जनपद भर में छापेमारी करके खाद्य पदार्थों के 30 नमूने लिए थे, जिसमें 19 नमूने जांच में फेल पाए गये. जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की है. जल्द ही मिलावटखोरों पर मुकदमा दर्ज होगा.

अभिहित अधिकारी अभय कुमार सिंह ने दी जानकारी

अनुमति मिलते ही जल्द की जाएगी कार्रवाई

  • मिर्जापुर जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जनपद भर में दुकानों पर औचक छापेमारी करके 30 नमूने लिए थे.
  • नमूना लेने के बाद विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया था.
  • प्रयोगशाला से जो रिपोर्ट आई है, वह चौंकाने वाली है.
  • 30 नमूनों में से 19 नमूने फेल पाए गये, जिसमें एक असुरक्षित पाया गया.
  • इस पर कार्रवाई करने के लिए लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है. अनुमति मिलते ही जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

30 नमूनों में से 21 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है. 19 नमूने मानक के नीचे हैं. एक नमूना ऐसा है, जो अनसेफ और असुरक्षित पाया गया है. उस पर आगे की कार्रवाई करने और मुकदमा दायर करने की अनुमति लेने के लिए लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है. अभय कुमार सिंह, अभिहित अधिकारी, मिर्जापुर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details