उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुरः प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी शिक्षक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - mirzapur latest news

मिर्जापुर में शिक्षक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया की प्रेम-प्रसंग के चक्कर में आरोपी ने शिक्षक की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था.

आशनाई में की शिक्षक की हत्या
आशनाई में की शिक्षक की हत्या

By

Published : Feb 19, 2020, 1:07 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुरःजिले में शिक्षक दोस्तों ने ही प्रेम-प्रसंग के चलते शिक्षक की हत्या की थी. स्कूल में पढ़ाने वाले दो शिक्षकों ने लड़की से प्रेम-प्रसंग में शिक्षक की गला घोंट कर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रेम-प्रसंग में शिक्षक सूरज की गला घोंट कर हत्या.

विंध्याचल थाना क्षेत्र के रैपुरी गांव मे कुएं में मिला शिक्षक सूरज पांडेय के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घटना का खुलासा करते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूरज कि हत्या उन्हीं के साथ स्कूल में पढ़ाने वाले दो साथी शिक्षकों ने गला घोंट कर की थी.

पुलिस के अनुसार, मृतक सूरज, अनुज व रत्नेश प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है. सूरज व अनुज की अच्छी दोस्ती थी. अनुज का एक लड़की से तीन वर्ष से प्रेम सम्बंध था. इस बीच दो महीने से उसी लड़की से मृतक सूरज भी फोन पर बातचीत करने लगा था.

अनुज को जब इसका पता चला तो उसने सूरज को मना किया. सूरज नहीं माना, तो अनुज ने अपने साथी रत्नेश के साथ मिल कर 11 फरवरी को सूरज की मफलर से गला घोंट कर हत्या कर दी. शव को कुएं में डालकर सूरज की मोटरसाइकिल दो किलोमीटर दूर फेंक दिया. वहीं सूरज की हत्या के बाद अनुज ने भी 13 फरवरी को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने हत्या में शामिल सहयोगी रत्नेश को गिरफ्तार करते हुए सूरज की लापता मोटर साइकिल भी बरामद कर ली.

सूरज कि हत्या उन्हीं के साथ स्कूल में पढ़ाने वाले दो साथी शिक्षकों ने गला घोंट कर की थी. सूरज, अनुज व रत्नेश स्कूल में अध्यापक हैं. दो शिक्षकों ने लड़की से प्रेम-प्रसंग में शिक्षक सूरज की गला घोंट कर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था.

धर्मवीर सिंह, एसपी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details