मिर्जापुर: नगर निकाय चुनाव के दौरान शनिवार को समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने पार्टी से त्याग पत्र देकर आम आदमी पार्टी में का दामन थाम लिया. उन्होंने पार्टी में पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है. साथ ही आम आदमी पार्टी की तरफ से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने का ऐलान किया है.
जनपद में कोई भी चुनाव शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी में बगावती स्वर उठने लगते हैं. लोकसभा 2019 में टिकट नहीं मिलने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में डॉक्टर विनोद बिंद को सपा से विधानसभा का टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निषाद पार्टी में जाकर एनडीए गठबंधन से चुनाव जीत लिया. अब यूपी निकाय चुनाव में मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय को टिकट नहीं मिला तो वह नाराज होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
मिर्जापुर में सपा को बड़ा झटका, पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाकर जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
मिर्जापुर नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा देकर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. शनिवार को काशी प्रांत अध्यक्ष की मौजूदगी में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.
आम आदमी पार्टी के काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी की मौजूदगी में सुनील कुमार पांडेय ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के काशी प्रांत के अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी में शामिल कर नगर पालिका अध्यक्ष मिर्जापुर के उम्मीदवार घोषित कर दिया. रविवार को वह अपना कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी, बीएसपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है.
समाजवादी पार्टी में लगातार 7 साल से जुड़े सुनील कुमार पांडेय ने सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सपा के खिलाफ बगावत शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में पैसा लेकर नगर निकाय चुनाव में टिकट दिया जा रहा है. दो महीने पहले कांग्रेस से सपा में आए लोगों को टिकट देकर प्रत्याशी बना दिया गया है. इस उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में सम्मान नहीं है, वहां रहना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को पूंजीवादी पार्टी कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- UP Weather Update : बारिश और तेज हवा चलने से गर्मी से राहत, कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना