उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: खाद्यान मिलने में हुई देरी, कोटेदार की ई-पॉश मशीन लेकर भाग निकला युवक - मिर्जापुर में कोटेदारों का प्रदर्शन

यूपी के मिर्जापुर में शनिवार को एक युवक कोटे की दुकान पर खाद्यान लेने पहुंचा. युवक खाद्यान मिलने में देर होने पर कोटेदार कि ई-पॉश मशीन लेकर भाग गया. कोटेदार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मिर्जापुर समाचार.
ई पॉश मशीन लेकर भागा युवक.

By

Published : May 3, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: लॉकडाउन के दौरान सरकारी कोटे की दुकान पर आए दिन विवाद होता रहता है. शनिवार को एक युवक कोटे की दुकान पर खाद्यान लेने पहुंचा. युवक खाद्यान मिलने में देर होने पर कोटेदार कि ई-पॉश मशीन लेकर भाग गया. इसके बाद नाराज कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कोटेदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए.

मामला शहर के गोसाई तालाब इलाके का है. इलाके में सरकारी कोटेदार बाबू खान दुकान पर खाद्यान वितरित कर रहे थे. ई-पॉश मशीन पर लोगों का अंगूठा लगाकर खाद्यान की एंट्री होती है. ई-पॉश मशीन नेटवर्क की वजह से धीमा चल रहा था. दुकान पर खाद्यान लेने पहुंचा बाबू अहमद नाम के युवक ने खाद्यान जल्दी देने की जिद्द कोटेदार से की. मगर नेटवर्क धीमा होने के कारण खाद्यान देने में देर हो रही थी. इसके बाद युवक कोटेदार से ई-पॉश मशीन लेकर भाग गया.

कोटेदार का आरोप है कि युवक ने उसके साथ बदसलूकी भी की. घटना से आक्रोशित शहर के कोटेदारों ने काम बंद कर जिला आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. कोटेदारों ने घटना के संबंध में शहर कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश चंद का कहना है कि इस मामले में हमने पुलिस की मदद ली है. कोटेदार बाबू खान का कहना है कि हमारा ई पॉश मशीन मिले और युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details