उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: थाने के सामने गिरा विशाल वृक्ष, पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त - पेड़ गिरने का वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सोमवार शाम कटरा कोतवाली पुलिस थाने के सामने सैकड़ों साल पुराना पेड़ गिर गया. पेड़ के गिरने से पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं पेड़ के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पुलिस थाने के सामने गिरा सैकड़ों साल पुराना पेड़
पुलिस थाने के सामने गिरा सैकड़ों साल पुराना पेड़

By

Published : May 19, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले के कटरा कोतवाली पुलिस थाने के सामने स्थित सैकड़ों साल पुराना विशाल वृक्ष सोमवार शाम को अचानक गिर गया. इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. वृक्ष के गिरते समय का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पेड़ गिरने से पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई.

मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाने के सामने स्थित विशाल पेड़ अचानक गिर गया, जिसकी वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई. पेड़ के गिरने की वजह से पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं थाने की चहारदीवारी और पास खड़ी कुछ मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गए.

जिस समय थाने के सामने यह विशाल पेड़ गिरा उस समय थाने में पुलिसकर्मी मौजूद थे. गनीमत थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. थाने के सामने सड़क पर हमेशा आवागमन रहता है लेकिन हादसे के वक्त सड़क पर भी कोई नहीं था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले आए आंधी में यह पेड़ जमीन की तरफ झुक गया था. सोमवार सुबह यह जमीन से कुछ ज्यादा ही झुक गया और शाम को अचानक गिर पड़ा. पेड़ के गिरने का वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पेड़ गिर जाने से बिजली सप्लाई बाधित हुई.

ये भी पढ़ें-मिर्जापुर में 4 नये कोरोना पॉजिटव मिले, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 19

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details