उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: रात में पड़ोसी की छत पर चढ़ा युवक, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर की हत्या

मिर्जापुर जिले के अहरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां रात के समय एक युवक पड़ोसी की छत पर चढ़ गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने युवक को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

mirzapur news
युवक की पीटकर हत्या

By

Published : Jun 4, 2020, 5:33 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर : जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव मे एक युवक का शव पड़ोसी के घर के पास मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक घर में अकेले रह रहा विनोद रात के अंधेरे में पड़ोसी की छत पर चला गया था. इसके बाद पड़ोसियों ने युवक को पकड़ने के लिए दौड़ाया. इस दौरान भागते समय युवक नीचे गिरकर घायल हो गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे पकड़कर उसके साथ मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज
आरोप है कि युवक को डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी कर दी गई. बुधवार की सुबह आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे ही थे कि तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी और सीओ भी पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के साले की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.


स्थानीय लोगों के मुताबिक बाराडीह गांव के रामकेश के घर में पड़ोस के ही रहने वाले विनोद उर्फ प्रमोद का आना जाना था. इसी दौरान वह रामकेश की लड़की से प्रेम करने लगा था. मंगलवार को विनोद रात के समय रामकेश के छत पर चढ़ गया. इस दौरान रामकेश के लड़के ने उसे देख लिया और दौड़ाने लगा. जिसे देखते ही विनोद भागने लगा और छत से नीचे गिर गया, लेकिन तभी परिजनों ने विनोद को दौड़ाकर पकड़ लिया और डंडे से विनोद को मारने लगे जिससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details