मिर्जापुर :चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह-गोपीगंज मार्ग के तिलठी गांव के पास दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो और मछली से भरी पिकअप वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दौरान 5 बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए. घटना में घायल दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
विंध्याचल से लौट रही बोलेरो गाड़ी और मछली लदी पिकअप में हुई भीषण टक्कर विंध्याचल धाम से मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन व बच्चे का मुंडन कराकर वापस लौट रहे लोगों की बोलेरो गाड़ी एक पिकअप वाहन से रविवार को तिलठी गांव के पास टकरा गई. इस भीषण टक्कर में 5 बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने दौड़कर बोलेरो में फंसे सभी दर्शनार्थियों को बाहर निकाला.
स्थानीय और पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से सभी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसमें 2 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें :किसान ने सिंचाई के लिए कराई बोरिंग और निकलने लगी ज्वलनशील गैस
बताया जाता है कि गोरखपुर जनपद के गोला बाजार थाना अंतर्गत ककरही गांव के लोग एक बोलेरो से विंध्याचल दर्शन पूजन और व बच्चे के मुंडन संस्कार कराने के बाद वापस गोरखपुर जा रहे थे. इसी बीच चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर तिलठी गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रही मछली से लदी पिकअप से इनके बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.
दोनों वाहनों की टक्कर से बोलेरो में बैठी महिलाएं घायल हो गईं और दर्द से चीखने लगीं. घटना देख आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को अलग किया. वाहन में बैठे घायलों को बाहर निकाला गया.
विंध्याचल से लौट रही बोलेरो गाड़ी और मछली लदी पिकअप में हुई भीषण टक्कर घटना के बाद घटनास्थल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे बाद जाम को खुलवाया जा सका.
बताया जाता है कि मछली से लदी पिकअप इलाहाबाद से सोनभद्र के लिए जा रही थी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.