मिर्जापुर: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी की छींटाकशी और छेड़खानी से तंग आकर एक छात्रा ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा लिया. अस्पताल में उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई. वहीं छात्रा के दादा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिर्जापुर: छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने खुद को लगाई आग, मौत - molestation with girl
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले मे एक छात्रा ने मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. आग लगने की वजह से युवती बुरी तरह से झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई. युवती के दादा ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में उन्होंने पड़ोसी युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है.
![मिर्जापुर: छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने खुद को लगाई आग, मौत छात्रा ने की आत्महत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9643686-thumbnail-3x2-image.jpg)
थाना लालगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग ने लालगंज थाने में 23 नवंबर को एक तहरीर दी. तहरीर में उन्होंने बताया कि उनकी 15 साल की पोती, जो कि लालगंज क्षेत्र के ही एक कॉलेज में पढ़ती थी और कोचिंग भी करती थी. स्कूल और कोचिंग से आते-जाते समय उनकी पोती को पड़ोसी युवक छींटाकशी कर परेशान करता था.
पड़ोसी की छींटाकशी और छेड़खानी से परेशान आकर उनकी पोती ने 22 नवंबर को खुद को आग लगा ली. उनकी पोती ने घर के अन्दर कमरे में मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. आग लगने से वह बुरी तरह जल गयी. वहीं इलाज के दौरान जिला अस्पताल में 23 नवंबर की शाम को उसकी मौत हो गई. फिलहाल लालगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.