मिर्जापुर:स्वतंत्रता दिवस पर99 वर्ष के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विद्या सागर शुक्ला (Freedom Fighter Vidya Sagar Shukla) ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने 18 साल की उम्र में ही अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंक दिया था. वह जिले के लोगों के लिए एक आदर्श के रूप में जाने जाते हैं.
विद्यासागर शुक्ल ने बताया कि ब्रितानिया हुकूमत में पहाड़ा रेलवे स्टेशन पर स्थित खजाने को लूटने के लिए वे साथियों साथ चले गए. उस समय उन लोगों ने मिलकर खजाने में आग लगा दी थी लेकिन उसमें नरेश चंद्र श्रीवास्तव किसी तरह फंस गए और आग की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई. उनको शहीद का दर्जा मिला है.
उन्होंने बताया कि पहले हम लोग अंग्रेजो के खिलाफ पर्चा बांटाते थे. इस दौरान उन्हें पर्चा बांटते हुए पकड़ लिया गया था. हालांकि कुछ समय के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इसके बाद उन्हें सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में ध्वजारोहण करते हुए पकड़ा गया था.