मिर्जापुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में रविवार को विभिन्न ब्लॉकों में 87 जोड़ों का विवाह रीति-रिवाज से कराया गया. इसमें मुस्लिम परिवार के लोग भी शामिल रहे. इन्हें गृहस्थी की जरूरत का सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया. सामूहिक विवाह का आयोजन राजगढ़ ब्लॉक, लालगंज ब्लॉक और हलिया ब्लॉक परिसर में सम्पन्न हुआ. प्रदेश के उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल और सीडीओ अविनाश सिंह सहित अन्य प्रशासनिक और सामाजिक लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक दूजे के हुए 87 जोड़े - सामुहिक विवाह में 87 जोड़ों की हुई शादी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिर्जापुर में 87 जोड़ों का विवाह करवाया गया. विवाह में नव दंपत्ति को उपहार भी दिए गए.
87 जोड़ों की शादी हुई संपन्न
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 87 जोड़ों की शादी संपन्न हुई. विकास खंड राजगढ़, छानबे और लालगंज ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. राजगढ़ में नवदंपत्तियों को ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने आशीर्वाद देने के साथ ही कहा कि अब गरीब पिता को अपनी बेटी की शादी करने की चिता नहीं करनी है. सरकार उनकी बेटियों के हाथ पीले करने के लिए संकल्पित है. सरकार ने बेटी के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा, विवाह तक की व्यवस्था कर रखी है.
प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
छानबे ब्लॉक परिसर में 13 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इसमें छानबे, पहाड़ी, कोन और सिटी ब्लॉक के जोड़े शामिल थे. विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न कराया गया. सामूहिक विवाह में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, डीएम सुशील कुमार पटेल सीडीओ अविनाश सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. विधायक ने कहा कि कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है. उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परिवार है. सबका ख्याल किया जा रहा है.
नव दंपति को दिए गए उपहार
शादी समारोह में सभी नव दंपति को 35 हजार नकद, 10 हजार का सामग्री सहित 51 हजार शासन द्वारा खर्च किया गया. इस योजना के तहत लड़की के खाते में 35 हजार रुपये की मदद के साथ 10 हजार रुपये का उपहार दिया गया. कार्यक्रम स्थल पर भव्य टेंट भी लगाया गया था. शादी में उपहार स्वरूप सभी जोड़ों को प्रेशर कुकर, सूटकेस, स्टील के बर्तन और ड्रम के साथ गृहस्थी से जुड़े समान भी दिए गए.