उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: बकरियां फॉल में पानी बढ़ने से 8 पर्यटक फंसे - 8 persons stucked in bakriya fall

यूपी के मिर्जापुर में बकरियां फॉल में पिकनिक मना रहे 8 पर्यटक बरसात होने के बाद पानी बढ़ने से टीले पर फंस गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन ने घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला.

etv bharat
पुलिस.

By

Published : Aug 14, 2020, 2:37 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले में देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बकरियां फॉल में पिकनिक मना रहे 8 पर्यटक बरसात होने के बाद फॉल में पानी बढ़ने से टीले पर फंस गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन ने घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला. सभी पर्यटकों को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है.

दरअसल, करनपुर चौकी अंतर्गत बकरियां फॉल में 8 पर्यटक पिकनिक मना रहे थे. अचानक बारिश हो जाने से फॉल में एकाएक पानी बढ़ गया. पानी बढ़ने से 8 पर्यटक फॉल के टीले पर फंस गए. पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई भी पर्यटक टीले से उतरकर बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. पर्यटकों के फंसने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सीओ सदर संजय सिंह, थाना प्रभारी अभय सिंह के साथ सदर एसडीएम गौरव सिंह ने रेस्क्यू कार्य शुरू करा दिया. एक-एक करके सभी पर्यटकों को रस्सी के सहारे लगभग 6 घंटे के बाद फॉल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

बताया जा रहा है कि देहात कोतवाली के भेड़िया ग्राम सभा टॉड के रहने वाले रामबचन, शिव दास, सोनू, महेंद्र, करीमन, सुरेश, रामेश्वर और फ्लेन्दर बकरिया फॉल में पिकनिक मनाने आए थे. फॉल में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण एक टीले पर वे सभी फंस गए. सभी गुरुवार शाम को 6 बजे फॉल में फंसे थे और रात 11 बजे भारी मशक्कत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details