चंदौलीःअलीनगर थाना (Alinagar thana) क्षेत्र के गंजख्वाजा स्थित एआरटीओ कार्यालय के समीप टायर फटने से पिकअप पटल गई. इससे पिकअप में सवार छह लोग घायल हो गए.
चंदौली में पिकअप पलटने से 8 लोग घायल - चंदौली की ताजी खबर
चंदौली में पिकअप पलटने से आठ लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विशुनपुरा गांव के 12 दूधिए दूध लेकर पिकअप से वाराणसी जा रहे थे. गंजख्वाजा के समीप वाहन का पिछला टायर अचानक फट गया. इससे तेज रफ्तार पिकअप पलट गई. गाड़ी में बैठे बाबू लाल यादव, सोमारू, धनराज, जयप्रकाश, रामयश, अनिल यादव और चालक रमेश मौर्य घायल हो गए.
हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनका उपचार चल रहा है. जिला अस्पताल में तैनात ईएमओ ने बताया कि एम्बुलेंस की मदद से 8 लोगों को लाया गया था. सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. 3 लोगों को गंभीर चोट के चलते भर्ती कराया गया है. सभी की हालत सामान्य है.
ये भी पढ़ेंः भाजपा, सपा की मिलीभगत से रामपुर सीट पर हुई हार, मायावती ने ट्वीट के जरिए किया हमला