मिर्जापुर:अयोध्या भूमि विवाद फैसले को देखते हुए मिर्जापुर जिला प्रशासन सतर्क है. जिले में हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है. जनपद में धारा 144 लगा दी गई है. विंध्याचल मंडल में जेल के अलावा 7 अस्थाई जेल बनाई गई हैं. वहीं किसी प्रकार जुलूस नहीं निकाला जाएगा. सभी संप्रदाय के लोगों के साथ पैदल मार्च भी किया जा रहा है.
अयोध्या भूमि विवाद फैसले को लेकर जिले में अलर्ट जारी. जिले में सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगाई गई है. सभी मोहल्ले और गांव में भ्रमण भी किया जा रहा है. लोगों से अपील भी की जा रही है कि फैसले का सम्मान करें.
यह भी पढ़ें- अयोध्या भूमि विवाद: फैसले से पहले गले मिले इकबाल अंसारी और करपात्री जी महाराज
जनपद में धारा 144 लगा दी गई है. किसी भी प्रकार की खुशियां नहीं मनाई जा सकती है और पटाखे डीजे नहीं बजाए जा सकते हैं. ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अफवाहों पर ध्यान न दें किसी प्रकार का अफवाह की सूचना मिलती है तो जारी किए गए कंट्रोल नंबर 05442256357 पर जिला प्रशासन को सूचित किया जा सकता है. साथ ही पुलिस को भी सूचित करें.
अयोध्या फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. मंडल कारागार के अलावा सात और अस्थाई जेल बनाई गई हैं. मिर्जापुर में एक, भदोही में तीन और सोनभद्र में अस्थाई जल बनाई गई हैं. इसके अलावा पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कर ली गई है. हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है.
-पीयूष श्रीवास्तव, डीआईजी