उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद: विंध्याचल मंडल में बनाई गई 7 अस्थाई जेल - मिर्जापुर में हाई अलर्ट

अयोध्या भूमि विवाद में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ चुका है. इसके मद्देनजर जिले में सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिये जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.

अयोध्या भूमि विवाद फैसले को लेकर जिले में अलर्ट जारी.

By

Published : Nov 9, 2019, 12:24 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:अयोध्या भूमि विवाद फैसले को देखते हुए मिर्जापुर जिला प्रशासन सतर्क है. जिले में हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है. जनपद में धारा 144 लगा दी गई है. विंध्याचल मंडल में जेल के अलावा 7 अस्थाई जेल बनाई गई हैं. वहीं किसी प्रकार जुलूस नहीं निकाला जाएगा. सभी संप्रदाय के लोगों के साथ पैदल मार्च भी किया जा रहा है.

अयोध्या भूमि विवाद फैसले को लेकर जिले में अलर्ट जारी.

जिले में सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगाई गई है. सभी मोहल्ले और गांव में भ्रमण भी किया जा रहा है. लोगों से अपील भी की जा रही है कि फैसले का सम्मान करें.

यह भी पढ़ें- अयोध्या भूमि विवाद: फैसले से पहले गले मिले इकबाल अंसारी और करपात्री जी महाराज

जनपद में धारा 144 लगा दी गई है. किसी भी प्रकार की खुशियां नहीं मनाई जा सकती है और पटाखे डीजे नहीं बजाए जा सकते हैं. ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अफवाहों पर ध्यान न दें किसी प्रकार का अफवाह की सूचना मिलती है तो जारी किए गए कंट्रोल नंबर 05442256357 पर जिला प्रशासन को सूचित किया जा सकता है. साथ ही पुलिस को भी सूचित करें.

अयोध्या फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. मंडल कारागार के अलावा सात और अस्थाई जेल बनाई गई हैं. मिर्जापुर में एक, भदोही में तीन और सोनभद्र में अस्थाई जल बनाई गई हैं. इसके अलावा पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कर ली गई है. हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है.
-पीयूष श्रीवास्तव, डीआईजी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details