उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेशी को दौरान बाहुबली विजया मिश्रा ने दिया बयान, इंस्पेक्टर सहित 7 पुसिलकर्मियों पर गिरी गाज - Vijay Mishra presented in extortion case

मिर्जापुर के कोर्ट में पेशी के दौरान बाहुबली विजय मिश्रा ने मीडिया को बयान दिया था. इस मामले में विजय मिश्रा पर एक और केस दर्ज करने के साथ ही लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.

etv bharat
बाहुबली विजय मिश्रा

By

Published : Aug 5, 2022, 10:33 PM IST

मिर्जापुर: मिर्जापुर कोर्ट में रंगदारी मामले में पेशी के दौरान आए पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्रा ने मीडिया के सामने अनर्गल बयान दिया है. इस पर बाहुबली विजय मिश्रा और अन्य के खिलाफ मिर्जापुर पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है. विजय मिश्रा पर विधि विरुद्ध कार्य करने, सरकारी काम में बाधा डालने और मीडिया में अनर्गल बयानबाजी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा

वहीं, रंगदारी मामले में विजय मिश्रा को मिर्जापुर कोर्ट में पेशी पर लाए पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेशी के दौरान लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, आगरा से आए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्राचार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद भदोही के चिह्नित माफिया विजय मिश्रा की शुक्रवार पेशी थी. जिसको आगरा पुलिस द्वारा कोर्ट में लाया गया था. पेशी के बाद यह तथ्य संज्ञान में आया है कि विजय मिश्रा ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया और अनरगल बयानबाजी की.

यह भी पढ़ें:बाहुबली विजय मिश्रा का आरोप, एडीजी प्रशांत कुमार ने मेरे बंद पेट्रोप पंप पर रखवाया AK-47

इन तथ्यों के आधार पर विजय मिश्रा व अन्य के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. लापरवाही बरतने के आरोप में मिर्जापुर से सम्बन्धित 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. वहीं, आगरा पुलिस के कर्मचारी आये थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए पत्राचार किया गया है. फिलहाल विजय मिश्रा व अन्य के खिलाफ जो मुकदमा लिखा गया है, उसमे अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details