मिर्जापुर:जिले में कोराना वायरस के खौफ के चलते इटली से आए सात सदस्यीय पर्यटकों के दल को होटल में ही रोका गया. इनके मिर्जापुर पहुंचने की सूचना से हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी के आदेश पर सभी पर्यटकों की चिकित्सीय जांच कराई गई. यह सभी पर्यटक होटल में ही रहेंगे. साथ ही बाहर घूमने के लिए भी इन सभी पर रोक लगा दी गई है. अब यह मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे. इन्हें 9 मार्च की शाम तक होटल रूम में ही रखा जाएगा. इन पर नियमित नजर रखकर जांच की जाएगी. सीएमओ के अनुसार, अभी इनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं.
सात पर्यटकों को होटल में रखा गया
सबरी क्षेत्र के होटल कोणार्क में इटली से सात पर्यटकों के पहुंचने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. यह सात पर्यटक पांच मार्च की दोपहर को होटल पहुंचे थे. होटल में कमरे की बुकिंग 9 महीने पहले हुई थी. यह लोग 25 फरवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे, वहां से खजुराहो-चित्रकूट और प्रयागराज घूमते हुए पांच मार्च को मिर्जापुर कोर्णाक होटल पहुंचे. इन सात पर्यटकों में दो पुरुष और 5 महिलाएं हैं. इनके होटल में पहुंचने की सूचना मिलने पर सीएमओ टीम के साथ होटल पहुंचे. सभी पर्यटकों में कोराना वायरस की जांच की गई. हालांकि इनमें कोई कोराना के लक्षण अभी नहीं मिले हैं.