मिर्जापुर:जिले मेंकोरोना वायरस की वजह से शेल्टर होम में पिछले 14 दिनों से क्वारंटाइन 62 लोगों के लिए बुधवार को खुशी का पल था. जिला प्रशासन ने इन्हें 14 दिनों की अवधि पूरी होने और कोरोना टेस्ट में निगेटिव मिलने के बाद घर जाने की अनुमति दी. बुधवार को खुद डीएम ने इन्हें पत्र देकर शेल्टर होम से रवाना किया.
मिर्जापुर: क्वारंटाइन में रखे गए 62 लोगों को भेजा गया घर, 14 दिन शेल्टर होम में रहने का दिया गया प्रमाण पत्र - 14 दिन शेल्टर होम में रहने का दिया गया प्रमाण पत्र
मिर्जापुर के शेल्टर होम में पिछले 14 दिनों से क्वारंटाइन 62 लोगों को घर भेज दिया गया है. साथ ही इनको प्रमाण पत्र दिया गया है और 15 दिन के लिए राहत सामग्री भी दी गयी है.
डीएम सुशील कुमार पटेल ने कहा कि अभी और 14 दिन घर पर भी क्वारंटाइन रहना पड़ेगा. इस शेल्टर होम में कुल 63 लोगों को रखा गया था, जिसमें से 1 व्यक्ति झारखंड का है. बाकी 62 में से 59 लोग जिले के ही रहने वाले हैं. इसके अलावा 2 व्यक्ति प्रयागराज और 1 जौनपुर का है इन सभी को घर भेज दिया गया है.
डीएम का कहना है कि इन लोगों को 14 दिन हो गया शेल्टर होम में रहते हुए. इनकी रिपोर्ट भी कोरोना निगेटिव आयी है. इन्हें आज इनके घरों के लिए भेजा जा रहा है. इनको प्रमाण पत्र दिया गया है और इन्हें राहत सामग्री 15 दिन के लिए दी गयी है.