उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: दुकान में घुसी तेज रफ्तार पिकअप वैन, दुकानदार समेत 6 लोग घायल - Madihan police station

मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात तेज रफ्तार पिकप वैन अनियंत्रित होकर परचून की एक दुकान में जा घुसी. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए.

मड़िहान थाना
मड़िहान थाना

By

Published : Mar 6, 2021, 1:40 AM IST

मिर्जापुर :जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के जुड़िया गांव में शुक्रवार की रात तेज रफ्तार पिकप वैन अनियंत्रित होकर परचून की एक दुकान में जा घुसी. इस हादसे में दुकानदार समेत 6 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल जार लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

बताया जा रहा है कि, ये पिकअप वैन कलवारी के रहने वाले भूसा व्यापारी की थी, जो वापस कलवारी की ओर लौट रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर पिकअप वैन को नियंत्रित नहीं कर पाया और जुड़िया गांव में अपने घर के बाहर बैठे लोगों पर ये कहर बनकर टूटी.

इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर समेत और दुकानदार समेत 6 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद मड़ियान थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंच गए, तो वही वरिष्ठ उपनिक्षक माधव सिंह अस्पताल ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details