उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में मिले 50 नए कोरोना मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 978 - मिर्जापुर स्वास्थ्य विभाग

यूपी के मिर्जापुर में गुरुवार को कोरोना के 50 नए मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं 39 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. नए कोरोना मरीज मिलने से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 978 पहुंच गई है.

etv bharat
अधिकारी.

By

Published : Aug 7, 2020, 5:25 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में गुरुवार को कोरोना के 50 नए मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं 39 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. नए कोरोना मरीज मिलने से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 978 पहुंच गई है. इसमें से 449 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वहीं 16 की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के आधार पर जिले में कोरोना के 513 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 449 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में प्रतिदिन 1000 से ज्यादा संख्या में सैंपल लिए जा रहे हैं. बीते गुरुवार को जिले में 1382 लोगों के सैंपल लिए गए. वहीं एंटीजन टेस्ट के लिए भी 1008 लोगों के सैंपल लिए गए. जिले में अब तक 27896 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 26664 की रिपोर्ट आ चुकी है.

गुरुवार को आईं 1313 रिपोर्ट में 50 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिले में कंटेनमेंट जोन की बात की जाए तो कुल 144 हैं, जिनमें 71 रूरल और अर्बन 73 हैं. जनपद में लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन चिंतित है.


Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details