मिर्जापुर: जिले में गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया. गंगा नहाने गए 5 बच्चे और महिलाएं नदी में डूब गए. जिनमें से 3 लोगों को बचा लिया गया है, अभी 2 लोगों की तलाश जारी है.
शादी वाले घर में फैला मातम
जिले में मामला विंध्याचल थाना के गोपालपुर गांव में बृहस्पतिवार की सुबह शादी वाले घर में परिजन बारात की वापसी और नई दुल्हन के स्वागत के इंतजार में थे. घर की कुछ महिलाएं और बच्चे बारात वापसी से पहले गंगा स्नान करने चले गए. सभी लोग स्नान के दौरान डूबने लगे, जिसमें से 3 लोगों को तो किसी तरह स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन दो महिलाएं गहरे पानी में चली गईं. गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं.