मिर्जापुर:जिलाधिकारी ने सिंचाई व लोकनिर्माण कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के कार्यालय में अचानक पहुंचने से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के निरीक्षण में 47 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. उनका एक दिन का वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने का डीएम ने निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि इसी प्रकार अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया जाएगा. अधिकारी शासन की मंशा के अनुसार समय से पहुंचे और काम करें.
मिर्जापुर जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार मंगलवार को अचानक सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय में पहुंचे तो अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो पाया कि दोनों पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग कार्यालयों में कुल 47 कर्मचारी अनुपस्थित थे. नाराज जिलाधिकारी ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने और कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि इसी प्रकार अन्य विभागों के निरीक्षण का क्रम जारी रहेगा.
समय से सभी सरकारी कर्मचारी अपने कार्यालय में उपस्थित न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार सिंचाई विभाग के कार्यालय पर 10 बजकर 5 मिनट पर पहुंचे. यहां कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इसके बाद जिलाधिकारी 10 बजकर 20 मिनट पर पी डब्ल्यू डी आफिस पहुंचे, वहा भी तमाम कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय में नहीं पहुंचे थे.