उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 28, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: कोरोना के 44 नए केस मिले, आंकड़ा पहुंचा 479

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक साथ 44 पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 479 पहुंच गई है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन चिंतित है. लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

मिर्जापुर में कोरोना के 44 नए केस
मिर्जापुर में कोरोना के 44 नए केस

मिर्जापुर: जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को पहली बार एक साथ 44 पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 479 पहुंच गई है. इनमें से 300 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं, 10 की मौत हो चुकी है और 169 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. रविवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोविड-19 को लेकर बैठक भी की थी.

जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के आधार पर मिर्जापुर में 169 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 300 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. मंगलवार को 304 लोगों के सैंपल लिए गए हैं और 553 एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन चिंतित है. लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और आवश्यक हो तभी घर से निकलने के लिए कहा जा रहा है. जिले में पंडित गुप्त राम गली शुक्लहा में 8 संक्रमित मरीज मिले हैं. सोमवार को भी यहां पर 14 मरीज मिले थे. दुर्गा देवी, हलिया में 5 संक्रमित मरीज, गणेशगंज में 3 संक्रमित मरीज, वास्तु विहार अष्टभुजा, गोगाहरा जमालपुर, गंगा दर्शन कॉलोनी, वारसलीगंज, डनकीनगंज, लालगंज, मगराहा, विष्णु पट्टी, सददोपुर, गोरही, सरोई, जिगना, पुरानी दशमी, नकहरा, पुलिस कार्यालय, नई बाजार बिहसड़ा, 101 बटालियन पीएसी, भटवा पोखरी, कनौरा पहाड़ी, महुवरिया, लल्ला घाट में एक-एक मरीज मिले हैं. मंगलवार को स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 12 है.

जनपद में अभी तक 14,472 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 12,471 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. संक्रमित मरीजों की संख्या 479 पहुंच चुकी है. वहीं 300 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 169 एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मिर्जापुर में कंटेनमेंट जोन 65 हैं, जिसमें से रूरल 25 और अर्बन 40 हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details