मिर्जापुर:संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम जारी हो गया है, जिसमें मिर्जापुर जिले के 4 होनहारों का चयन हुआ है. दिव्यांश सिंह, विवेक तिवारी, विवेक कुमार मौर्य और विपिन दुबे ने चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. यूपीएससी में चयन से इन छात्रों के परिवारजनों में खुशी का माहौल है और इनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. जहां केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी बधाई दी है.
विकास खंड पहाड़ी के अघवार के रहने वाले विवेक मौर्य की माता ब्रहमकुमारी प्राथमिक विद्यालय अघवार में शिक्षामित्र हैं तो पिता विपिन बिहारी मौर्य गांव में ही किराने की दुकान चलाते हैं. विवेक मौर्या, 417वीं रैंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है. विवेक कुमार मौर्य भारत मौसम विज्ञान विभाग घूरपुर इलाहाबाद में वैज्ञानिक सहायक पद पर तैनात हैं. इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा चौथे प्रयास में हासिल की है.
विकास खंड सिटी के मुंहकुचवा के रहने वाले विवेक तिवारी के पिता शंभूनाथ तिवारी राइस मिल चलाते हैं और माता विजय लक्ष्मी तिवारी गृहिणी हैं. आर्डिनेंस फैक्ट्री (आइओएफएस) देहरादून रक्षा मंत्रालय में असिस्टेंट वर्क मैनेजर पद पर तैनात विवेक तिवारी को तीसरे प्रयास में संघ लोक सेवा की परीक्षा में 164वीं रैंक मिली है.