उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: CMO समेत 35 नए कोरोना मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,725 - मिर्जापुर की खबरें

मिर्जापुर को कोरोना वायरस से बचाने का जिम्मा उठाने वाले सीएमओ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिले में मंगलवार को सीएमओ समेत कुल 35 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,775 हो गई है. अब तक 26 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है.

mirzapur cmo found corona positive
जिले में अब तक 26 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है.

By

Published : Sep 1, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार शाम सात बजे सीएमओ समेत 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,725 पहुंच गई है. इसमें से 1430 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से जिले में अब तक 26 की मौत हो चुकी है और 269 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

रोज औसतन हो रहे दो हजार टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई बुलेटिन के आधार पर जिले में 269 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 1,430 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा सैंपल्स लिए जा रहे हैं, तो वहीं एक हजार से ज्यादा एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहे हैं. मंगलवार को 1,542 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं एंटीजन टेस्ट के लिए भी 776 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

जिले में कुल 130 कंटेनमेंट जोन

जिले में अब तक 66,353 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें से 64593 की रिपोर्ट आ चुकी है. मंगलवार को आए 1,402 रिपोर्ट में 35 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसमें सीएमओ को लेकर अलग-अलग 23 स्थानों के लोग शामिल हैं. अब जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,725 पहुंच चुकी है. जिले में कंटेनमेंट जोन की बात की जाए, तो इनकी कुल संख्या 130 है. इसमें रूरल 91 और अर्बन 39 हैं.

प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

जनपद में लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन चिंतित है. वह हर दिन कोरोना बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. लोगों को बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details