मिर्जापुर:जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को शाम 7 बजे सीडीओ समेत 33 लोगों के पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 2051 पहुंच गई है. इसमें से 1678 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. वहीं अब तक 27 की मौत हो चुकी है. जिले में अब 346 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई बुलेटिन के आधार पर जिले में 346 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 1678 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. यहां प्रतिदिन 1000 से ज्यादा संख्या में सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं एंटीजेन टेस्ट भी एक हजार से ज्यादा किया जा रहा है. शनिवार को 1377 लोगों के सैंपल लिए गए. वहीं 736 लोगों के एंटीजन टेस्ट भी किए गए हैं.
अब तक 83789 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 81215 की रिपोर्ट आ चुकी है. वहीं 2574 की रिपोर्ट आनी बाकी है. शनिवार को आई 1261 रिपोर्ट में से 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. सीडीओ समेत सभी लोग 22 अलग-अलग स्थानों के हैं. अब करोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या जनपद में कुल 2051 पहुंच चुकी है. इसमें से 346 एक्टिव केस हैं और 27 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 130 कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमें 88 ग्रामीण और 42 शहरी क्षेत्रों में हैं.
जनपद में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन हर दिन कोरोना बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं. जिलाधिकारी प्रतिदिन कोविड-19 सेंटर का निरक्षण कर रहे हैं. वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि एक सप्ताह के दौरान जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, वह अपनी जांच करा लें.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 6 IAS अफसरों का हुआ तबादला