मिर्जापुर: मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब सुबह धुंध की वजह से ट्रेन न देख पाने के कारण रेलवे ट्रैक पार कर रहे तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है. हादसा लगभग 5:30 बजे सुबह का है. नागपुर से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से आठ लोग जनपद भदोही में शादी में शामिल होने के लिए आए थे. सभी लोग ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे स्टेशन के मुख्य दरवाजे के बजाय लेटफार्म नंबर दो और एक के बीच से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे.
स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की चपेट में आने से 3 की मौत, शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार - उत्तर प्रदेश खबर
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो से ट्रैक पार करते समय धुंध की वजह से स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत हो गई. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है. सभी नागपुर से भदोही एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. मिर्जापुर जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
इस बीच सुबह धुंध होने के कारण डाउन ट्रैक पर गुजर रही 02584 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को नहीं देख पाए और उसकी चपेट में आ गए, जिसकी वजह से राजेश गुप्ता, महिला दुर्गा नरेश गुप्ता और भदोही से रिसीव करने आए स्कॉर्पियो लेकर ड्राइवर बबलू सिंह की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- सपा-बसपा को बड़ा झटका, कई एमएलसी सहित बड़े दिग्गज BJP में शामिल
जीआरपी प्रभारी हरिशरण सिंह ने बताया कि नागपुर से परिवार के आठ लोग भदोही के उगापुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने बुआ के यहां जा रहे थे. पाटलिपुत्र ट्रेन से उतरने के बाद सभी लोग रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नंबर एक और दो के बीच में उस पार जा रहे थे, इस बीच स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से तीनों की मौत हो गई. जिनमें एक ड्राइवर हैं जो भदोही से परिवार को लेने आए थे, दो नागपुर से हैं जो भदोही शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप