उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 3 की मौत, 5 गंभीर घायल - मिर्जापुर में सड़क हादसे

मिर्जापुर जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में 3 की मौत.
सड़क हादसे में 3 की मौत.

By

Published : Nov 24, 2020, 8:56 PM IST

मिर्जापुर: जिले में सोनभद्र-मिर्जापुर मार्ग पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ स्थित कर्बला के समीप ददरा गांव के पास हुई.

थाना क्षेत्र के राजगढ़ स्थित कर्बला के समीप ददरा गांव के पास मिर्जापुर- सोनभद्र रोड़ पर दो बाइकों की रात करीब 8 बजे आमने- सामने से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोग घायल हो गए. साथ ही पैदल जा रहे 3 लोगों को बोलेरो ने रौंद दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी 8 घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में भर्ती कराया.

जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान संदीप जितेंद्र और मनोज की मौत हो गई. वहीं दीपक केसरी ,राजेश, जितेंद्र ,ओमप्रकाश, तारा देवी और उनके पति राजेंद्र का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details