उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में 23 कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा पहुंचा 397 - मिर्जापुर की खबर

यूपी के मिर्जापुर जनपद में कोरोनो वायरस के संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जनपद में शनिवार देर शाम तक 23 नए कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. अब संक्रमितों का आंकड़ा 397 पहुंच गया है.

सीएमओ कार्यालय.
सीएमओ कार्यालय.

By

Published : Jul 25, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर : जनपद मिर्जापुर में शनिवार देर शाम तक 23 नए कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अब जनपद में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 397 पहुंच गया है. शनिवार को मिले पॉजीटिव 23 मरीजों में 11 शहर के तथा 12 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं. जबकि जनपद में 270 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 117 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जनपद मिर्जापुर में शनिवार को सीएमओ डॉक्टर ओपी तिवारी ने 23 और कोरोना मरीजों की पुष्टि की है. जनपद में लगातार कोरोना मरीज पाए जाने से जिला प्रशासन ने कोरोना की सैंपलिंग भी बढ़ी दी है. मिर्जापुर में अब तक 13230 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 11958 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. शनिवार को आए 192 रिपोर्टों में 23 पॉजीटिव पाए गए हैं. पॉजीटिव मरीजों में 11 शहर के और 12 ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी हैं.

अब मिर्जापुर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 397 हो चुकी है. जिसमें से 117 एक्टिव केस हैं. 26 पॉजीटिव मरीज होम आइसोलेट हैं. जबकि 270 स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं. वहीं जनपद में अब तक 10 मरीजों की कोरोना से मौत भी हो चुकी हैं. मिर्जापुर में कुल 53 कंटेन्मेंट जोन है. इनमें 14 रूरल और 39 अर्बन हैं. जनपद में लगातार एंटीजेन टेस्ट भी कराए जा रहे हैं, जिसके तहत अब तक 970 टेस्ट हुए हैं. जनपद के L-1 और L-2 अस्पतालों में बेडों की संख्या 220 है. वहीं संस्थागत क्वारंटाइन में बेडों की संख्या 300 है, जो पूरी तरह से खाली है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details