उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में आयुष्मान भारत योजना से मिला 2150 मरीजों को लाभ

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अब तक जिले में इस योजना के तहत 2150 मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओपी तिवारी.

By

Published : Jul 16, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान योजना शुरू होने से गरीबों को इलाज मिल रहा है. जिले में भी अब तक 2150 मरीजों का सफल इलाज इस योजना के तहत विभिन्न अस्पतालों में किया जा चुका है. इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जा रहा है. जिले में कुल एक लाख 92 हजार गरीब परिवारों का चयन किया गया है, जिनका मुफ्त इलाज किया जाएगा.

जानकारी देते सीएमओ ओपी तिवारी.
  • आयुष्मान भारत आरोग्य योजना के तहत जनपद में कुल 2150 मरीजों का इलाज कराया जा चुका है.
  • इनमें से 1310 मरीजों का इलाज मिर्जापुर के अस्पतालों में किया गया है और 840 बाहर के अस्पतालों में किया गया है.
  • जनपद में कुल 84 हजार से ज्यादा गोल्डन कार्ड प्रिंट करके मरीजों को वितरण किया गया है.
  • सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों से कोई भी अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए.
  • किसी भी अस्पताल की शिकायत पर जांच होने पर कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • साथ ही अस्पताल को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा.

आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को लाभ मिल रहा है. मिर्जापुर में एक लाख 92 हजार परिवारों का चयन किया गया है. इसमें 2150 लोगों का अब तक इलाज किया जा चुका है. मिर्जापुर के सरकारी और निजी अस्पतालों के माध्यम से 1310 और बाहर के अस्पतालों में 840 मरीजों का इलाज किया गया है. इस योजना का दायरा बढ़ने वाला है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा.
-ओपी तिवारी, सीएमओ, मिर्जापुर

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details