मिर्जापुर:जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 21 भैसों की मौके पर ही मौत हो गई. पशुपालकों ने सभी भैसों को चरने के लिए जंगल में छोड़ा था. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस राजस्व विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर जांच में जुट गई.
दरअसल, जनपद में शनिवार को दोपहर में तेज बारिश हो रही थी. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जंगल में चर रही 21 भैंसों की मौत हो गई. ये भैसें अलग-अलग चरवाहों की थीं. इन्हें चरने के लिए जंगल में छोड़ा गया था.