उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 21 भैंसों की मौत - 21 buffaloes killed by celestial lightning

यूपी के मिर्जापुर जनपद में एक हादसे में 21 भैसों की मौत हो गई. पशुपालकों ने भैसों को चरने के लिए जंगल में छोड़ा था. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 21 भैसों की मौत हो गई.

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 21 भैंसो की मौत
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 21 भैंसो की मौत

By

Published : Sep 12, 2020, 9:52 PM IST

मिर्जापुर:जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 21 भैसों की मौके पर ही मौत हो गई. पशुपालकों ने सभी भैसों को चरने के लिए जंगल में छोड़ा था. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस राजस्व विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर जांच में जुट गई.

दरअसल, जनपद में शनिवार को दोपहर में तेज बारिश हो रही थी. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जंगल में चर रही 21 भैंसों की मौत हो गई. ये भैसें अलग-अलग चरवाहों की थीं. इन्हें चरने के लिए जंगल में छोड़ा गया था.

मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 21 भैंसों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है. सभी भैंसों का पशु चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं इन पशुपालकों को सरकार से सहायता राशि दिलाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: क्रेशर प्लांटों से दूषित हो रहा वातावरण, लोग पड़ रहे बीमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details