उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 2 घायल - road accident cases in mirzapur

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. ब्रेक फेल होने से आमने-सामने तीन ट्रकों की टक्कर हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फंसे ड्राइवरों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया और 2 की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

दुर्घटना.
दुर्घटना.

By

Published : Dec 5, 2021, 7:46 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 8:45 AM IST

मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. ब्रेक फेल होने से आमने-सामने आए 3 ट्रकों की टक्कर से ये हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फंसे ड्राइवरों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने 2 चालकों को मृत घोषित कर दिया और 2 की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश की ओर से बालू लादकर आ रही ट्रक का ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही 2 ट्रकों से जा टकराई. जिससे भीषण हादसा हो गया. तीनों ट्रकों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

मिर्जापुर में सड़क हादसा.

सूचना पहुंचे हलिया थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने घायलों को उपचार के लिए न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज में भेजा. जहां पर उपचार के बाद 2 लोगों को मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि, सीओ उमाशंकर सिंह मौके पर मौजूद रहे.ट

इसे भी पढे़ं-हादसे में 18 की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान

Last Updated : Dec 5, 2021, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details