मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. ब्रेक फेल होने से आमने-सामने आए 3 ट्रकों की टक्कर से ये हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फंसे ड्राइवरों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने 2 चालकों को मृत घोषित कर दिया और 2 की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश की ओर से बालू लादकर आ रही ट्रक का ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही 2 ट्रकों से जा टकराई. जिससे भीषण हादसा हो गया. तीनों ट्रकों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.