मिर्जापुर:यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार विंध्याचल मंडल में कुल 173915 विद्यार्थी 264 केंद्रों पर परीक्षा देंगे, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारियां पूरी. मिर्जापुर जिले में सर्वाधिक 110 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि भदोही में 83 और सोनभद्र में 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ऑडियो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
सभी परीक्षा केंद्र कंट्रोल रूम से ऑनलाइन जोड़ दिए गए हैं, जिससे किसी भी परीक्षा केंद्र की स्थिति वेवकास्टिंग के माध्यम से किसी भी वक्त देखी जा सकती है. कंट्रोल रूम की भी मॉनिटरिंग शिक्षा निदेशालय लखनऊ से की जाएगी. इसके अलावा मंडल स्तर पर तीन सचल दल जनपद स्तर पर 15 सचल दल बनाए गए हैं जो परीक्षा के समय भ्रमण सील रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:-प्रशासन ने प्रदेश की समस्याओं से किया नजरअंदाज, तो उखाड़ फेकेंगे सरकार: रामगोविंद चौधरी