उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी तरीके से बेचा 17 हजार कुंतल धान, 59 पर FIR - मिर्जापुर की खबर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में फर्जी तरीके से खतौनी बनाकर 17 हजार कुंतल धान बेच दिया गया. मामले में क्रय केंद्र प्रभारी की संलिप्तता पाए जाने पर सीआरओ के निर्देश पर क्रय केंद्र प्रभारी सहित 59 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

फर्जी तरीके से बेचा 17 हजार कुंतल धान
फर्जी तरीके से बेचा 17 हजार कुंतल धान

By

Published : Jan 15, 2021, 10:53 AM IST

मिर्जापुर : जिले में धान खरीद में बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां फर्जी तरीके से खतौनी बनाकर करीब 17 हजार कुंतल धान बेच दिया गया. मामले में सीआरओ के निर्देश पर क्रय केंद्र प्रभारी सहित 59 किसानों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है.

धान खरीद में बड़ा घोटाला

बिचौलियों ने की गड़बड़ी
धान खरीदारी को लेकर एक तरफ जहां किसान परेशान हैं तो वहीं मड़िहान तहसील क्षेत्र के सन्तनगर एनसीसीएफ केंद्र पर फर्जी खतौनी लगाकर लगभग 17 हजार कुंतल धान बेच दिया गया. मामला प्रकाश में आते ही हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है सन्तनगर क्रय केन्द्र प्रभारी ने दूसरे गांव अमोई पुरवा के किसान बनकर फर्जी खतौनी का इस्तेमाल कर धान बेचा है. वहीं, रजिस्टर पर आंकड़ा छिपाकर बिचौलियों ने किसान बनकर धान ऑनलाइन बेच दिया. मामले की जांच हुई तो प्रशासन के निर्देश पर लेखपाल लल्लन सिंह ने लालगंज थाने में केन्द्र प्रभारी समेत कुल 59 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. 59 में 26 महिलाएं भी शामिल हैं. कुछ दिन पहले एसडीएम रोशनी यादव की जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

लालगंज थाने में मुकदमा
मड़िहान तहसील क्षेत्र का अमोई पुरवा गांव, जो इन दिनों चकबंदी में चल रहा है, उस गांव की खतौनी लगाकर 59 किसानों ने 17 हजार कुंतल से अधिक धान एनसीसीएफ केंद्र संत नगर पर बेच दिया. क्षेत्रीय लेखपाल लल्लन सिंह ने केंद्र प्रभारी समेत 59 लोगों के खिलाफ लालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. यहां धान खरीद शुरू होते ही 7 किसानों ने 100 कुंतल तो वहीं 52 किसानों से 300 कुंतल से लेकर 465 कुंतल तक धान बेचा गया. कुछ दिन पहले एसडीएम रोशनी यादव ने क्रय केंद्र का निरीक्षण किया था उस समय भी 8 किसान फर्जी पाए गए थे.

फर्जीवाड़े पर क्या बोले एडीएम
एडीएम यूपी सिंह ने बताया कि एनसीसीएफ संतनगर केंद्र पर 31 दिसंबर को बिचौलिए पकड़े गए थे. इसमें केंद्र प्रभारी समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. फिर से उसी केंद्र पर किसानों की जांच कराई गई, जिसमें पाया गया कि अमोई गांव जो चकबंदी में है, वहां के 59 किसान के पास रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया. दूसरा केंद्र प्रभारी भी एक किसान बन गए. उससे एक हफ्ते बाद खरीद करनी थी पर लगातार खरीद की गई है. नियम तोड़कर यहां पर खरीदारी की गई है. किसान से एक सप्ताह बाद खरीदारी होनी चाहिए थी उससे लगातार खरीदा गया. दूसरा जो गाटा नंबर किसानों ने दिया है वह उनके नाम से नहीं है. साथ ही जितना रकबा दर्शाया गया है, उतना रकबा भी नहीं है. चकबंदी के गांव हैं, इसे मैनुअल सत्यापन कराकर क्रय करना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details