उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर, 17 यात्री घायल - रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में 17 यात्री घायल

यूपी के मिर्जापुर में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में 17 यात्री घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया गया है.

मिर्जापुर में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर
मिर्जापुर में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर

By

Published : Feb 20, 2021, 2:30 PM IST

मिर्जापुर: हलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटवारी मोड़ के पास रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में 17 यात्री घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में इलाज चल रहा है. रोडवेज चालक सहित 3 सवारियों की गंभीर हालत को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है.

मिर्जापुर में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर

कैसे हुआ हादसा
हलिया थाना क्षेत्र के हलिया भटवारी मार्ग मोड़ पर शनिवार की सुबह सवारियों को लेकर मिर्जापुर जा रही रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई. इस हादसे में बस में सवार चालक सहित 17 यात्री घायल हो गए. बस में कुल 28 लोग सवार थे. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. रोडवेज चालक सहित 3 सवारियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-मथुराः ट्रक ने कार में मारी टक्कर, 4 की मौत, 3 घायल

दुर्घटना की जानकारी पर एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अभिषेक जायसवाल ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details