मिर्जापुर: जिले में 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. 12 विकास खंडों में 12,416 पदों के लिए चुनाव होना है. जिसमें 5,736 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं, 18700 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 1,118 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 78 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके इन प्रत्याशियों को जीताएंगे. सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए 14 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहेगी.
इन पदों पर होगा मतदान
808 ग्राम प्रधान ,1092 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 10471 ग्राम पंचायत सदस्य, 44 सदस्य जिला पंचायत के पदों पर चुनाव होना है. जिसमें 3 ग्राम प्रधान, 9 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 5724 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार है. वहीं 6282 ग्राम प्रधान ,6499 सदस्य क्षेत्र पंचायत, 5036 सदस्य ग्राम पंचायत और 883 सदस्य जिला पंचायत के उम्मीदवार मैदान में है.
पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 1,118 मतदान केंद्रों को 19 जोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है. मतदान केंद्रों की बात करें तो 354 मतदान केंद्र समान, 369 संवेदनशील, 285 अतिसंवेदनशील और 110 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 14 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है. भदोही जिले से भी 350 कर्मचारियों की मांग की गई है.