मिर्जापुरः बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शहर के सभी 38 वार्डों की सफाई के लिए 150 हत्थुगाड़ियों को सफाईकर्मियों के बीच वितरित किया. जहां कूड़ा उठाने के लिए वाहन नहीं पहुंच पाते थे, उन संकरी गलियों में और संसाधनों के अभाव में सफाईकर्मी भी हाथ खड़े कर देते थे. अब इन हत्थुगाड़ी से मोहल्ले वालों को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी.
सभी वार्डों के लिये दी गई है हत्थुगाड़ी
मिर्जापुर नगर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए लाल डिग्गी स्थित नगर पालिका परिषद के जोनल कार्यालय पर 38 वार्डों के लिए हत्थुगाड़ी वितरित किया गया. प्रत्येक वार्डों के लिए यह हत्थुगाड़ी दी गई है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि 14वें वित्त योजना के अंतर्गत इसे खरीदा गया है. मोहल्ले के लोगों की शिकायत रहती थी कि वहां गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है. झाड़ू लगाकर सफाईकर्मी नदारद हो जाते हैं.