उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गलियां होंगी साफ, मिर्जापुर के सफाईकर्मियों को मिली 150 हत्थुगाड़ी - मिर्जापुर नगर पालिका परिषद

मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी अब वार्ड की संकरी गलियों में भी नियमित कूड़ा उठाने के लिए पहुंचेंगे. शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने 150 हत्थुगाड़ी खरीदी है.

etv bharat
हत्थुगाड़ी

By

Published : Jan 16, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुरः बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शहर के सभी 38 वार्डों की सफाई के लिए 150 हत्थुगाड़ियों को सफाईकर्मियों के बीच वितरित किया. जहां कूड़ा उठाने के लिए वाहन नहीं पहुंच पाते थे, उन संकरी गलियों में और संसाधनों के अभाव में सफाईकर्मी भी हाथ खड़े कर देते थे. अब इन हत्थुगाड़ी से मोहल्ले वालों को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी.

सफाई कर्मियों को मिली 150 हत्थुगाड़ी.

सभी वार्डों के लिये दी गई है हत्थुगाड़ी
मिर्जापुर नगर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए लाल डिग्गी स्थित नगर पालिका परिषद के जोनल कार्यालय पर 38 वार्डों के लिए हत्थुगाड़ी वितरित किया गया. प्रत्येक वार्डों के लिए यह हत्थुगाड़ी दी गई है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि 14वें वित्त योजना के अंतर्गत इसे खरीदा गया है. मोहल्ले के लोगों की शिकायत रहती थी कि वहां गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है. झाड़ू लगाकर सफाईकर्मी नदारद हो जाते हैं.

यह भी पढे़ंः-मिर्जापुर: मकर संक्रांति के त्योहार पर मोदी पतंग की डिमांड

स्वच्छता में शहरवासी दें सहयोग
मनोज जायसवाल ने कहा कि अब यह हत्थुगाड़ी तंग गलियों में पहुंचकर समय से कूड़ा उठाएंगे और नगर को साफ करने में सहयोगी बनेंगे. साथ ही शहरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता का महीना चल रहा है. शहरवासी ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता में सहयोग करें. समय से कूड़ा घर से निकाल कर सफाईकर्मियों को दें, जिससे स्वच्छता में मिर्जापुर का भी स्थान हासिल हो और स्वच्छ मिर्जापुर हो सके.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details