उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गड़े सोने की लालच में खर्च कर दिये 15 लाख रुपये, आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार - मिर्जापुर क्राइम

गड़ा सोना निकालने के नाम पर आजकल तांत्रिक के रूप में ठग सक्रिय हैं. ताजा मामला मिर्जापुर के बरकछा गांव का है. जहां एक तांत्रिक ने जमीन में गढ़े सोने का लालच देकर 15 लाख रुपये खर्च करा दिये.

गड़े सोने की लालच में खर्च कर दिये 15 लाख रुपये
गड़े सोने की लालच में खर्च कर दिये 15 लाख रुपये

By

Published : Dec 14, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 1:16 PM IST

मिर्जापुर: जमीन में गड़ा सोना निकालने के नाम पर आजकल तांत्रिक ठग काफी सक्रिय हैं. ताजा मामला मिर्जापुर के बरकछा गांव का है. जहां जमीन बेचकर रोजगार करने की चाह रखने वाले एक परिवार के घर के भीतर जमीन में गड़े सोने का लालच देकर तांत्रिक ने 15 लाख रुपये का चूना लगा दिया है. हालांकि तांत्रिक की पोल उस वक्त खुल गयी, जब उसने गड़े सोने और पैसे को शुद्ध करने के लिए परिवार से बच्चे की बलि मांग ली. गुस्साये परिजनों ने तांत्रिक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. तांत्रिक प्रयागराज और मिर्जापुर के कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है. वो रात में जमीन खुदवा कर उसमें घड़ा और हंडा गढ़वा कर दिन में खुदाई कराकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करता था.

लालच में अपना भी धन गवाया
जमीन में गड़ा सोना निकालने का ठग सक्रियदेहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा गांव के रहने वाले प्रवीण ने अंधविश्वास में पड़कर समय और धन दोनों खर्च कर दिया. प्रवीण ने सपना देखा कि उसकी जमीन के नीचे सोने से भरा हंडा है. इसपर उसने विश्वास कर लिया. उसने चील्ह थाना क्षेत्र के दल्लापट्टी गांव के तांत्रिक से संपर्क किया. तांत्रिक ने सोना निकालने के लिए होने वाले खर्च के बारे में बताया. बात पक्की होने पर तांत्रिक ने कच्चे घर के अंदर खुदायी करवायी. लेकिन सोना भरा हंडा मिलने के बजाय मिट्टी भरा हंडा और कच्चे घड़े मिले. घड़े से प्रवीण ने तांत्रिक को सोना निकालने को कहा, तब तांत्रिक ने पूजा में बलि देने की बात की. जिसके बाद उसे पीड़ित परिवार ने पुलिस को सौंप दिया.
आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

लालच में अपना भी धन गवाया

पीड़ित किरण दुबे ने बताया कि ढाई बिस्सा जमीन बेचकर बिजनेस करने के लिए 5 लाख रुपये रखे थे. लेकिन इसी बीच भाई के घर चले गये. पति ने वो पैसा, सोने का घड़ा निकालने के नाम पर तांत्रिक को दे दिया. बच्चों की जानकारी पर जब हम वहां पहुंचे, तो मकान के भीतर खुदाई चल रही थी. मुझे लगा कि कुछ गलत हो रहा है, तो मैंने भाई को पूरी बात बताई. धीरे-धीरे ये तांत्रिक पति से 15 लाख रुपया पूजा-पाठ और सोना के नाम पर खर्च करा दिया.
पुलिस गिरफ्त में सोना निकालने वाला तांत्रिक

किरण के भाई राजू ने बताया कि ये ठग कई लोगों को शिकार बना चुका है. लोगों को बेवकूफ बनाकर सोने का लालच देकर वो इस तरीके का काम करता है. आखिरी में ये बलि मांगता है. जिससे परिवार में बलि देने के बाद आपस में विवाद हो जाता था और ये वहां से फरार. बहन की जानकारी देने पर इसे पकड़ लिया गया. तांत्रिक महमूद भी स्वीकार कर रहा है कि हम मिर्जापुर से लेकर प्रयागराज तक बर्तन निकालने का काम मिट्टी के भीतर से करते हैं. दो लोग पहले रात में मिट्टी खोदकर घड़े को गाड़ने का काम करते हैं. उसे दिन में खुदाई करवाकर हम घड़े को निकालते हैं. पुलिस का कहना है कि ये अंधविश्वास का मामला है. इन लोगों की एक साल से बातचीत चल रही थी. फिलहाल तांत्रिक को पकड़कर पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details