उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में 14 कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 303

उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर जिले में रविवार को 14 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ जनपद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 303 पहुंच गई है.

जिला प्रशासन
जिला प्रशासन

By

Published : Jul 19, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जनपद मिर्जापुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार शाम तक 14 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 303 हो गई है, जबकि 198 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 7 लोगों की अब तक कोरोना से मौत भी हो चुकी है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सैंपल लेकर चेक कराया जा रहा है. फिलहाल 278 लोगों का सैम्पल लिया गया है.

मिर्जापुर में जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस कार्यालय में काम कर रहे सिपाहियों, अस्पताल के सीएमएस डॉक्टरों, डीपीआरओ कार्यालय के कर्मचारी और अपर जिलाधिकारी तक कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं. रविवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 303 पहुंच गई है. 14 केसों में शहर क्षेत्र के गणेशगंज, रतनगंज, ट्रांजिस्ट हॉस्टल, पसारी टोला और भरुहना हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के कछवा, महरक्ष सीखड़, अमोई, देव ऋषि नगर के साथ भभुआ बिहार के हैं. बीते दिन 479 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.


जिले में कुल आंकड़ों की बात करें तो 11307 सैंपल कोरोना जांच के लिए गए हैं, जिसमें से 10,016 की रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि 1291 की रिपोर्ट आना बाकी है. रविवार को 479 लोगों की रिपोर्ट आई हैं, जिसमें से 14 पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 9709 है. रविवार को प्राप्त निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 465 है, जबकि डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या 198 है. वहीं जिले में कुल मौतों की संख्या 7 पहुंच गई है. फिलहाल जिले में एक्टिव केस 91 हैं. कुल कंटेन्मेंट जोन रूरल 22 और अर्बन 34 बनाए गए हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details